मोदी सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान लिए कई कार्यक्रम चला रही है। दिव्यांगों के लिए यूनिवर्सल पहचान पत्र की व्यवस्था की गई है, जिसकी सहायता से उन्हें देश के किसी भी भाग में हर तरह का लाभ मिल सकता है। हमारी सरकार ने एक नया कानून बनाया है जिसमें दिव्यांगता की श्रेणी को सात से बढ़ाकर 112 कर दिया गया है। दिव्यांगों की सहायता के लिए हर व्यक्ति को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए।इसी दिशा में दिव्यांगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिहार के जमुई में सांसद चिराग पासवान की ओर से दिव्यांग सशक्तिकरण उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
मोदी सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान लिए कई कार्यक्रम चला रही है
