आपकी ही जागरूकता की वजह से ही हम आज पोलियो मुक्त हुए है | ये घटक बिमारी फिर ना लौटे इसलिए आज संकल्प ले कि पोलियो की रोकथाम के लिए सजग रहेंगे और फिर किसी बचपन को लड़खड़ाने नहीं देंगे, “विश्व पोलियो दिवस” पर मैं आप सभी देशवासियो का अभिनंदन करता हूँ | #WorldPolioDay
आपकी ही जागरूकता की वजह से ही हम आज पोलियो मुक्त हुए है
